अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की तैयारियां चल रही हैं। पूरा देश बेसब्री से 5 अगस्त का इंतजार कर रहा है, जब प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक पुराने सिक्के की तस्वीर वायरल हो रही है।
इस सिक्के पर भगवान राम के साथ ही माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमानजी की अंकित हैं। सिक्के पर ईस्ट इंडिया कंपनी और सन् 1818 लिखा है। सिक्के के दूसरी तरफ कमल का फूल है और दीपक जल रहा है। इन सिक्कों साथ यह लिखकर प्रचारित किया जा रहा है कि ‘1818 में जो 2 आना सिक्का होता था, उसमें राम लक्ष्मण जानकी भरत शत्रुघ्न हनुमान सब की प्रतिमा होती थी और उस समय हमारे देश में अंग्रेजों का शासन था और उसे सिक्के के दूसरे तरफ कमल का फूल बना हुआ था दीप प्रज्वलित किया गया था।’